• Thu. Mar 20th, 2025

उत्तरप्रदेश: पीलीभीत में लोगों ने पहले 2 घंटे में किया 11 फीसदी मतदान

पीलीभीत: मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं जिसके हिसाब से मतदान प्रतिशत में जिला नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। कोविड नियमों के पालन का उल्लंघन करने से आने वाले दिनों में परेशानी बढ़ सकती है. पीलीभीत में पहले 2 घंटे में 11 फीसदी से अधिक मतदान किया जा चुका है. पीलीभीत जिले में वोट डाल कर लोग अपना मनपसंद प्रत्याशी को चुनने के लिए अति उत्साहित नज़र आ रहे हैं. जिले में अभी तक किसी पोलिंग बूथ पर लड़ाई या नोंकझोक की जानकारी नहीं मिली है. जहानाबाद के गौनेरावादी में मतदान में थोड़ी देर हो गई जिसकी जिसकी जानकारी अफसरों को मिल गई तो उसके बाद सब अधिकारियों ने वहां पहुंचकर जांच पड़ताल किया और मतदान शुरू किया गया.
अंज़र हाशमी