कानपुर: यूपी के 20 ज़िलों में आज पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मतदान शुरू हो चुके हैं. सब जिलों में 20727 मतदान केंद्र तैयार किया गए है और 49798 मतदल स्थल बनाया गए है. सारे पोलिंग
बूथ पर कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर सेनेटाइजर, मास्क आदि का इंतजाम किया गया है. मतदाताओं में सोशल डिस्टनसिंग का पालन होगा. 20 जिलों में 49789 केंद्र के लिए 30571613 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर पाएंगे. राज्य निर्वाचन के द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के हिसाब से मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान चलता रहेगा. पंचायत चुनाव – फ़िरोज़ाबाद, हमीरपुर, कासगंज, फतहपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, देवरिया, बलरामपुर, कानपुर देहात, सिद्धार्थनगर, औरैया, जालौन, उन्नाव, बाराबंकी, मेरठ, अमेठी, शामली, चंदौली, बलिया, मिर्ज़ापुर शामिल है.
अंज़र हाशमी