• Sat. Apr 20th, 2024

उत्तरप्रदेश: पंचायती चुनावों की मतगणना वाले दिन रहेगा लॉकडाउन, समर्थक दिखे परेशान

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के पंचायत चुनाव का अंतिम चरण बाकी है जिसके लिए 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है. चुनाव के परिणाम 2 मई को आएंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी करना शुरू कर दिया है. कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. चुनाव प्रत्याशियों के समर्थक परेशान है कि चुनाव आयोग द्वारा कोरोना गाइडलाइन्स के अनुसार अगर 2 मई को लॉकडाउन होता है तो ऐसे में मतगणना
के दिन लोगों के आनें जाने में परेशानी होगी. पूरी स्थिति प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में गाइडलाइन जारी होगी तो इसके बाद ही साफ हो पाएगी. उप जिला प्रशासन अधिकारी अजय श्रीवास्तव ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना स्थल पहले से ही निर्धारित
हो गया है. मतगणना केंद्र पर 2 मई को मतगणना की गिनती की जाएगी.
अंज़र हाशमी