• Thu. May 9th, 2024

आंध्रप्रदेश: विशाखापट्टनम के रिफाइनरी प्लांट मे लगी भीषण आग

आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम मे स्थित हिंदूस्थान पट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) रिफाइनरी प्लांट मे विषम आग लग गई है, आग लगने के कारण आस पास के गाव और इलाको मे अफरा तफरी मच गया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँच गई, और आग पर काबू पाने मे जुट गई, अभी तक इस बात का पता नही चल पाया है की आग कैसे लगी, हालांकि अभी तक किसी भी व्यक्ति के जख्मी होने की सूचना नही मिली है, डीसीपी एश्वय रस्तोगी से बातचीत करने पर उन्होंने बताया की HPCL के 3 नंबर यूनिट मे आग लगी है, उन्होंने बताया की फायर ब्रिगेड आग को बुझाने मे लगे हुए है और कहा की जरूरत पड़ने पर और भी दमकल गाड़ियों को भेजा जा रहा है।

पिछले साल 21 मई को भी HPCL मे आग लगी थी पर उस आग के लगने का कारण तकनीकी मे खराबी बताई गई थी, उस घटना के बाद HPCL को बहुत मुश्किलों को सामना करने के शुरू किया गया था, पर फिर से एक बार HPCL के रिफाइनरी प्लांट के यूनिट 3 मे आग लगी हुई है।

एफ.वजीर आलम