• Fri. Apr 26th, 2024

कोरोना महामारी को लेकर दहशत फैलाने वाले सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर केंद्र ने दिखाई सख्ती

केंद्र सरकार ने फेसबुक-ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया साइटों से कोविड-19 से जुड़े भ्रामक पोस्ट हटाने को कहा है। सरकारी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। ट्विटर ने भारत सरकार के अनुरोध पर भ्रामक पोस्ट हटाने के बारे में संबंधित अकाउंट धारकों को सूचित कर दिया है।

हालांकि, उसने संबंधित अकाउंट और पोस्ट के आंकड़े नहीं सार्वजनिक किए। सूत्रों के मुताबिक आपत्ति वाले पोस्ट में भ्रामक जानकारियां दी गई थीं। इनका मकसद महामारी को लेकर लोगों में दहशत पैदा करना और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति द्वेष की भावना जगाना था।ट्विटर ने कहा, अगर कोई सामग्री उसकी नीतियों का उल्लंघन करती है तो उसे तुरंत हटाया जाएगा। हालांकि, अगर यह ट्विटर की नीतियों के खिलाफ नहीं है, पर भारत में अवैध मानी जाती है तो कंपनी देश में इस तक पहुंच बाधित कर देगी। फेसबुक और इंस्टाग्राम ने इस मामले में फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

-सतीश कुमार।