• Sun. Sep 15th, 2024

कोरोना से तबाह महाराष्ट्र के लिए केंद्र ने लिया यह बड़ा फैसला, उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को किया धन्यवाद

कोरोना वायरस से सबसे अधिक तबाह हुए महाराष्ट्र की मदद के लिए केंद्र सरकार ने रेमडेसिविर की सप्लाई के लिए मंजूरी दे दी है। केंद्र ने सरकार ने महाराष्ट्र के लिए रेमडेसिविर की 4.35 लाख वायल (छोटी शीशी) की मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जतया और उन्हें धन्यवाद किया। बता दें कि कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग पूरे देश में बढ़ गई है। दरअसल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि राज्य को 21 से 30 अप्रैल की अवधि में केंद्र की तरफ से रेमडेसिविर की 4.35 लाख वायल (छोटी शीशी) प्राप्त होंगी। उद्धव ठाकरे ने आपूर्ति में वृद्धि करने की राज्य की मांग को स्वीकार करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार जताया।

-सतीश कुमार।