• Fri. May 3rd, 2024

दिल्ली: सागर हत्याकांड में गिरफ्तार हुए ओलंपियन सुशील कुमार

सागर हत्याकांड में गिरफ्तार हुए ओलंपियन सुशील कुमार मेहनत और टैलंट की बदौलत सुशील कुमार ने इस मुकाम को हासिल किया लेकिन सिर्फ एक गल्ती के चलते पुलिस की गिरफ्त में है सुशिल कुमार

क्यों किया पुलिस ने गिरफ्तार:

सुशिल कुमार ने सागर धनखड़ और उसके साथी को किया था किडनैप उन्हें अगवाह करने के बाद सुशिल कुमार ने सागर और उसके दोस्तों को इतनी बुरी तरीके से पीटा जिसके कारण उन्हें अस्पताल पहुंचाना पड़ा जैसे तैसे सागर के दोस्तों की जान तोह बच गई लेकिन ज़्यादा चोट लगने के कारण सागर की मौत हो गई चोंट इतनी गहरी थी के पुलिस के अस्पताल में पहुंचने तक पुलिस सागर का ब्यान नहीं ले पाई बताया जा रहा है के सुशिल कुमार और सागर धनखड़ के बीच पैसों को लेकर के छोटा से विवाद चल रहा था सागर सुशिल की बीवी के घर में किराए पर रहा करता था लेकिन सागर दो महीने का किराया दिए बिना ही उस घर को खाली कर दीया और जब सुशील कुमार उस से बकाया राशी मांगी तोह उसे टाल मटोल कर देता जिसके चलते सुशिल कुमार को गुस्सा आया और उसने अपने दोस्तों के संग मिलकर एसा कदम उठाया।

सागर और बाकी लड़कों को डराने के लिए सुशील कुमार ने फायरिंग करना चालू कर दिया इस मामले से किसी तरह अपनी जान बचा कर एक लड़के ने पुलिस को फोन कर दिया मॉडल टाउन की पूलिस मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस तोह सुशील कुमार वहा से फरार हो गया हाला की पुलिस के आने की ख़बर स्टेडीयम के सिक्योरिटी गार्ड ने पहले ही सुशील कुमार को दे दी थी पुलिस ने फरार सुशील कुमार पर 1,00,000 रूपए का इनाम रखा था साथ ही उसके दोस्त पर 50,000 इनाम की राशी रखी गई पूछताछ के दौरान पुलिस ने सुशील कुमार का पास्पोर्ट ज़ब्त कर लिया जिस से वो देश छोड़ बाहर ना जा पाए

सागर के वकील ने 18 मई को रोहीणी कोर्ट में अग्रिम याचिका दाख़िल की वकिल ने ये तर्क दिया की सुशील इतने बड़े खिलाड़ी हैं इतने बड़े बड़े पुरस्कार से नवाज़ा गया है।उन्हे इस साज़िश में फसाया जा रहा है।

जिस पर पुलिस वकिल ने तर्क देते कहा की सुशील कुमार उस रात सागर और उसके दोसोतों को खुद ही अगवाह कर और छत्रसाल स्टेडियम ले गए सुशील के ख़िलाफ कत्ल का मोटीव बी साबित हो चुका है।पुलिस के पास इस मामले की सीसीटीवी फुटेज है। जो ये साब़ित करती है की सुशील कुमार डंडा लेकर सागर और उसके साथी के पीछे भागते दिख रहे है।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।