• Fri. Apr 26th, 2024

MITU Children’s Learning Watch 5X: बच्चें होगें इस वॉच को पाकर खुश, जाने कितनी होगी कीमत

भारत में लॉन्च हुई MITU Children’s Learning watch 5X कंपनी ने अपनी इस स्मार्टवॉच को बच्चों के लिए डिजाइन किया है। अब तक आपने स्मार्टवॉच के बारें में तो सुना ही होगा लेकिन बोहत कम ही एसी स्मार्टवॉच देखने को मिलती है।जो खासतौर पर बच्चों के लिए डिजाइन की गई है।

बच्चों के लिए डिजाइन किया गया वॉच को डिजाइन:

इस स्मार्टवॉच को खासतौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। आप इस स्मार्टवॉच को MITU Children’s Learning Watch 5X के नाम से इसे जान सकते है।बता दें कि इस से पहले कंपनी ने स्मार्टवॉच को बच्चों के लिए लॉन्च किया था जिसे आप Children’s 4G Phone watch 5C के नाम से इसे जान सकते है।

कितनी होगी MITU children’s learning watch 5X की कीमत:

कंपनी ने इस स्मार्टवॉच की कीमत 6,618 रूपये तय की है इस कीमत के साथ ग्राहक इस स्मार्टवॉच को खरीद सकतें है।

MITU children’s learning watch 5X कलर ऑप्शन:
कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को दो कलर ऑप्शन के साथ इसे पेश किया है।ग्राहक इस स्मार्टवॉच को ब्लू और पिंक कलर ऑप्शन के साथ इसे खरीद सकते हैं।

कैसे खरीदे MITU children’s learning watch 5X को:

ग्राहक इस स्मार्टवॉच को आसानी कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से इसे खरीद सकते है। आप Youpin कंपनी की इस वेबसाइट के जरिए इस स्मार्टवॉच को आसानी से खरीद सकते हैं।

MITU children’s learning watch 5X स्पेसिफिकेशन:

• 1.52 इंच का (360×400)पिक्सल रैटिना डिस्प्ले मौजूद है।
• पिक्सल डेंसिटी 355 पीपीआई शामिल है
• कॉर्निंग गोरिल्ला 3 प्रोटेक्शन 
• स्क्रैच रसिस्टेंट 
• 3डी फ्लोर पॉजिशनिंग
• 12-फोल्ड सेफ्टी पॉजिशनिंग 
• डुअल कैमरा सपोर्ट
• 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा 
• 8 मेगापिक्सल साइड कैमरा
• इस फ्रंट कैमरे की मदद से पेरेंट्स अपने बच्चों से वीडियो कॉल कर कर बात कर सकतें है
• और साइड कैमरे से पेरेंट्स आसपास की जगाहों पर नज़र रख सकतें हैं।
• We chat स्पोर्ट
• 9,000mah बैटरी लाइफ
• 6 दिनों तक का स्टैंडबाय मिलेगा
• रेगयूलर यूज में इसे 3-4 दिन तक इस्तेमाल कर सकतें हैं
• 2ATM वॉटर रेसिस्टेंट

सार्थक अरोड़ा ( स्टेट हेड, दिल्ली)