• Fri. Apr 26th, 2024

राहत: जल्द ही ब्लैक फंगस की दवा मार्केट में, MSN दवा कम्पनी ने देशभर में सप्लाई बढ़ाने की बात कही

पहले ऐसा कहा गया था कि जिन कोवीड मरीज़ों को स्टेराॅयड ज़्यादा मात्रा में दी जा रही है वह सभी हो रहे हैं ब्लैक फंगस का शिकार लेकिन कुछ विशेषज्ञ की मदद से इस बात का पता चला है कि सिर्फ स्टेरॉयड नहीं इस बिमारी का कारण। इस आपदा की घड़ी में कई लोगो ने अपनी जान गवाईं है। हमे इस मुश्किल घड़ी में और भी सचेत रहने की सख़्त ज़रूरत है। आए दिन लोग ब्लैक फंगस या फिर कोरोना से ग्रसित हो रहें है। कई लोग ऐसे हैं जो इस महामारी से अवगत नहीं।

केंद्र ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने की मांग:

केंद्र ने राज्यों को पत्र लिख इस बिमारी को महामारी घोषित करने की मांग की थी जिसके चलते हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान की सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। इन राज्यों में ब्लैक फंगस के मरीज़ काफी तेजी से बढ़ रहे है। सिर्फ इंफेक्शन से अब तक 100 से ज़्याद लोग अपनी जान गवां बैठे है।

मरीज़ो को मिलेगी राहत
कई बाज़ारो में इसकी दवा उपलब्ध हो चूकी है। फार्मा कंपनी एमएसएन (MSN) इसकी दवा पॉसकोनाजोल को बाज़ार में उतारा है।फिलहाल आपको हर जगह उपल्बध नहीं होगी लेकीन जल्द ही कंपनी देश भर में इसकी सपलाई बढ़ाने की बात कर रही है।

क्या लक्षण है ब्लैक फंगस के:

ब्लैक फंगस को म्यूकॉरमायकोसिस भी कहा जाता है। कई अलग अलग लक्षण भी आपको देखने को मिल सकते है। जैसे बुखार होना, आंखों में दर्द, खांसी,आंखों की रोशनी का कमज़ोर होना, छाती मे दर्द होना, सांस फूलना, साइनस कंजेशन, मल में खून आना, उलटी आना, सिर दर्द, चेहरे के किसी तरफ सूजन आना, मुंह के अंदर या फिर नाक के अंदर काले निशान, पेट मे दर्द, डायरिया होना, शरीर पर कुछ छाले या सूजन की समस्या हो सकती है।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।