• Sun. Sep 15th, 2024

उत्तरप्रदेश में तेज़ी से फैल रहा संक्रमण, 24 घंटे में मिले 34379 संक्रमित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर तेज़ी से बढ़ रहा है. कोरोना के नए रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं. गुरुवार के दिन रिकॉर्ड तोड़ मरीज़ मिलने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे 34379 मरीजों मिले है. ये कोरोना संक्रमण का स्तर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है क्यों की बुधवार को लगभग 33 हज़ार से ज़्यादा संक्रमित मिले थे.

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के हिसाब से 34379 लोग संक्रमित पाए गए और इसके साथ ही 16514 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या में काफी इज़ाफा हुआ है. संक्रमित मामलों की संख्या 259810 है.प्रदेश में अब तक करीब 10541 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

यूपी के एडीजे प्रशांत कुमार का कहना है कि ऑक्सीजन से भरे टैंकर रेल के रास्ते आएंगे जिसकी सुरक्षा के लिए निर्देश दिया गया है. ऑक्सीजन की अस्पतालों में सप्लाई के लिए जहा भी आ रहे हैं तो उनको ग्रीन कॉरिडोर बनवाकर सम्बंधित अस्पताल तक पहुंचाने का निर्देश जारी किया गया है.
अंजर हाशमी