प्रयागराज: कोरोना का संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है जिसको लेकर केंद्र सरकार अहम बैठक कर रही है. इस को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को रात 8 बजे से तालाबंदी हो जाएगी. ये तालाबंदी को 59 घंटे तक लागू रहने दिया जाएगा और सोमवार को 7 बजे के बाद बाजार खुलेंगे. इसी बीच आवश्यक सेवाओं के अलावा सब कुछ बंद रहेगा. ज़रूरी चीज़ बाजार में उपलब्ध रहेंगी.मेडिकल स्टोर, डेयरी, पेट्रोल, सब्ज़ी, फल, एलपीजी की सेवाएं जारी रहेंगी. फेरी करने वाले को थोड़ी राहत दी गई है वो सुबह 7 बजे से शाम के 7 बजे तक दुकान लगा सकते हैं. शादियों पर रोक नहीं लगाई गई है. शादियों में अलग नियम लागू किया गया है जिसके हिसाब से बंद कमरे एंव हाल में 50 लोग और खुले मैदान में 100 लोग मौजूद हो सकते हैं.
अंजर हाशमी