• Sat. May 4th, 2024

चीन ने दी जापान को धमकी: अगर तैवान की मदद की तो करेंगे परमाणु बम से हमला

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर परमाणु बम का इस्तेमाल ना करने की बात कहने वाले चीन का दोहरा चरित्र अब खुलकर सामने आ गया है। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी सीसीपी ने एक वीडियो जारी किया है, इस वीडियो के जरिए जापान पर परमाणु हमले की धमकी दी गई है। कहा गया है कि अगर जापान ने ताइवान की मदद की तो वो परमाणु बम से हमला कर देगा। फॉक्स न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो एक चैनल पर चलाया गया है और सीसीपी ने इसकी पुष्टि की है। वीडियो में कहा गया है कि ‘हम सबसे पहले परमाणु बम का इस्तेमाल करेंगे। हम लगातार परमाणु बम का इस्तेमाल करते रहेंगे।जापान के उप प्रधानमंत्री Taro Aso ने कहा था कि जापान को निश्चित तौर से ताइवान की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा था कि अगर ताइवान में बड़ी घटना घटती है तो यह मानने में असामान्‍य बात नहीं होगी कि यह जापान के अस्तित्‍व के लिए खतरा बन जाएगा।चीन के सरकारी अखबार ‘ग्‍लोबल टाइम्‍स’ के एडिटर हू शिजिन ने धमकी दी थी कि अगर जापानी सेना ताइवान की मदद के लिए आई तो उसे चीन की सेना मिटा देगी। बता दें कि चीन ताइवान के शांतिपूर्ण विलय की बात तो करता है लेकिन उसने ताकत के इस्‍तेमाल को कभी खारिज नहीं किया है।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)