• Fri. Apr 26th, 2024

दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा के बाद प्रवासी मजदूरों में अफरातफरी का माहौल, रेलवे ने की स्पेशल ट्रेन शुरू करने की घोषणा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सात दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा के बाद प्रवासी मजदूरों में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। लोग अपने सामान ओर परिवार के साथ बस स्टैंड की तरफ रवाना हो रहे है। सूत्रों के अनुसार प्रवासी मजदूरों को चिंता है कि कही हालात लॉकडाउन 1.0 वाले न हो जाये और उन्हें पैदल ही घर की ओर निकलना पड़े। इसी बीच रेलवे ने प्रवासी मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की की घोषणा की है जो बिहार और उत्तरप्रदेश के लिए होंगी जिससे इन्हें वापिस घर लौटने में किसी प्रकार की समस्या न हो। ट्रेनों में यात्रा करने के लिए पहले टिकेट बुक करवानी होगी। रेलवे प्रशासन स्थिति पर पूरी नज़र बनाये हुए है।