• Fri. Apr 26th, 2024

विश्वभर में कोरोना जोर पर, संक्रमितों की संख्या अब 19 करोड़ के पार

महामारी के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 करोड़ के पार पहुंच गई है और अब तक इसके कारण 40.88 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र सीएसएसई की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 करोड़ 09 लाख 75 हजार 116 हो गयी है यहां संक्रमितों की संख्या 3.40 करोड़ से अधिक हो गयी है और 6.09 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। जहां कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1.93 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 5.42 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक 59.29 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.11 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)