• Wed. May 8th, 2024

Xiaomi के ये नई स्मार्टवॉच 22 जून को होने जा रही है लॉन्च जानिए फीचर्स और स्पेसिफीकेशन के बारें में

Mi स्मार्टवॉच लॉन्च होने जा रही है 22 जून को :

22 जून को लॉन्च होने जा रहा है Mi का स्मार्टवॉच इस बात की पुष्टी सोमवार को xiomi ने की है. इस वॉच को लेकर के कंपनी ने वेबसाइट पर डेडिकेटेड पेज बनाया है.जहां कंपनी ने काफी स्पेसिफीकेशन के बारें में जानकारी दी है. कंपनी ने वॉच का नाम Mi Watch Revolve Active रखा है. वॉच के साथ साथ कंपनी Mi Lite 11 को भी 22 जून को लॉन्च करेगी वॉच की लिस्टींग कंपनी के ऑफिशीयल साइट और एमेजॉन पर कर दी है जिस से ये पता चलता है. इसकी बिक्री कंपनी ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर ही करेगी एसा कहा जा रहा है कि ये वॉच Mi वॉच का अपग्रेडिड वर्जन साबित हो सकता है. नए अपग्रेडिड वर्जन के साथ आपको इसमें कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते है. जो की ग्राहकों करने वाले है बेहद खुश

स्पेसिफीकेशन:

बात करें इस वॉच के स्पेसिफीकेशन की चो ये वॉच काफी अच्छे स्पेसिफीकेशन से लैस है आइए जानते है.

spo 2 मॉनिटर
इन बिल्ट एमेजॉन एलेक्सा
कॉल एंड नॉटिफीकेशन मिलेंगे
बिल्ट इन GPS
बॉडी एनर्जी मॉनिटर
हार्ट रेट मॉनिटर
117 स्पोर्टस मोड
110 वॉच फेस
स्ट्रेस मैनेडमेंट
स्लीप मॉनिटरींग
3.53cm ऑलवेज ऑन एमोल्ड डिस्प्ले
फाइंड माय फोन फीचर
मयूजि कंट्रोल
अलार्म
वेदर
स्टॉपवॉच
फ्लैशलाइट
Mi वॉच का अपग्रेडिड वर्जन :

बताया जा रहा है कि ये वॉच Mi वॉच का अपग्रेडिड वर्जन साबित हो सकता है. जिसे पिछले साल 10,999 रूपए में बेचा गया था.

कलर ऑप्शन:

इस वॉच में कलर ऑप्शन के तौर पर इंटरचेंजेबल रिस्ट स्ट्रैप्स भी देखने को मिलेंगे

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)