भारत में भले ही रोजोना सामने आने वाले कोरोना के मामले घट रहे हैं, लेकिन मौत की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली है। भारत में 6 मई को कोरोना पीक पर था। उस दिन 4.14 लाख नए मामले सामने आए थे 3,920 मरीजों की जान गई थी। आज नए मामले घटकर 2.62 लाख पर आ गए हैं, लेकिन मौत की संख्या ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। देश में आज 4334 मरीजों की जान गई है।दिल्ली और अन्य राज्यो में कोरोना सैंपल की जांच के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है।अप्रैल में 1 से लेकर 16 तारीख के बीच 13 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की गई थी। यानी अप्रैल माह की तुलना में मई में तीन लाख से ज्यादा की कमी कोरोना जांच में आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी होने वाले बुलेटिन के अनुसार 1 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना जांच का कुल स्तर 14653735 था। जो 16 अप्रैल तक बढ़कर 16043160 हो गया। इस अवधि में 1389425 कोरोना सैंपल की जांच की गई।www.covid19india.org द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में 2,62,891 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले 2,52,27,970 हो गए हैं। राहत की बात यह भी है कि देश में इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है।
सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)