• Thu. Apr 25th, 2024

मुंबई, केरल, गुजरात में तौकते तूफान ने मचाई तबाही, सेना ने उठाया जिम्मा

केरल में भारी बारिश और हवाओं के चलते घरों और अन्य सार्वजनिक संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है पर अब तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है. किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना अभी नहीं है।अलाप्पुझा में तेज हवाओं से कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए है जिससे बिजली सेवा बाधित हुई है।जानकारी के लिए बतां दें कि मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों में गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में साइक्लोन तौकते आने की संभावना है. इतना ही नहीं 17 से 18 मई को गुजरात में तबाही मचा सकता है. इन इलाकों में मछुआरों को तटीय इलाकों में जाने से मना किया गया है। तूफान ने अभी तक 12 लोगों की जान ले ली है। गुजरात के सोमनाथ और दीव में हर जगह पेड़ गिरने से रास्ते बंद हो गए जिसे सोमवार देर रात सेना के जवानों की मदद से साफ किया गया।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)