पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मामले मे गिरावट देखी गई हैं। 3 लाख से मामले घटकर 2 लाख 45 हज़ार हो चुके हैं। पर मौत के मामलो मे वृद्धि हुई है। हर रोज मौत के मामले 4 हज़ार या उसके उपर आते गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों पर अगर गौर करें तो रोजाना सामने आने वाले मामले 4 लाख की संख्या को पार कर गए थे। हालांकि राहत की बात यह है कि अब यह संख्या तीन लाख के नीचे जाती हुई दिख रही है। बीते 24 घंटे में इस बीमारी से 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई। गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8210 नए मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 7,52,619 हो गई है, जबकि संक्रमण से 82 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 9121 हो गई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। कर्नाटक में कोविड-19 के 31,531 नए मामले सामने आए और 403 लोगों की मौत हुई, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की कुल संख्या 22,03,462 हो गई और अब तक 21,837 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। तमिलनाडू मे एक दिन मे 34 हज़ार नए मामले दर्ज किए हैं। इसलिए सरकार ने अभी पाबंदियों के बारे मे सोचा नहीं हैं।
सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)
सौरव कुमार