राजस्थान। राजस्थान मैं बीते कुछ दिनों कोरोना से ठीक हो रहे मरीज़ों की संख्या मे इज़ाफ़ा हो रहा है । इस लिए राजस्था जो एक्टिव केस के मामले मे चौथा राज्य था व अब छठा राज्य बन गया है। रिकवरी रेट मैं भी 3 फीसदी बढ़त आगयी है। जो थोड़ी राहत की खबर है।
प्रदेश मे रिकवरी रेट 76.60 है जो मई के शुरुआत मैं 69.67 था। राज्य मैं रविवार को सर्वाधिक 24400 लोग सही हुए कोरोना को मात देकर जो कि एक दिन मैं सही हुए मरीजो की सँख्या मैं सबसे ज्यादा है। राजस्थान मैं अब तक एक लाख 94 हज़ार एक्टिव केस है
शुभम जोशी