• Fri. May 3rd, 2024

काबुल से दिल्ली पहुंचे लोगों ने बयां किया खौफनाक मंजर

एयर इंडिया का विमान एआई 244 काबुल से 129 यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंचा। इन यात्रियों में राजनयिक और अधिकारी शामिल हैं। बता दें कि करीब एक घंटे तक हवा में मंडराने के बाद इस विमान को काबुल में लैंड करने की अनुमति मिली थी। विमान के पायलट ने विमान के राडार को बंद कर दिया था ताकि हवा में उसे कोई निशाना न बना सके। रोते हुए इस महिला ने बताया कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि दुनिया ने इस तरह से अफगानिस्तान का साथ छोड़ दिया। हमारे तमाम दोस्त अब मार दिए जाएंगे। तालिबान हमारे लोगों की हत्या कर देंगे। इस महिला ने कहा कि अब हमारी महिलाओं को वहां पर कोई अधिकार नहीं मिलेगा। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जमील करजई ने बताया कि जब मैंने शहर छोड़ा तो तालिबान ने शहर पर कब्जा कर लिया था। मेरे ख्याल से अब काबुल में नई सरकार बनेगी। मैंने तो वहां पर कोई हिंसा नहीं देखी, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वहां हिंसा नहीं हो रही थी। उन्होंने बताया कि उनका भारत आना पहले से तय था। दिल्ली पहुंचने पर कादिर ने कहा कि अफगान सरकार और तालिबान के बीच शांति समझौता था। अब सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया का पालन हो रहा है। अब काबुल में हालात पूरी तरह से शांत हैं। उन्होंने पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह तालिबान का बहुत करीबी समर्थक है। अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों में शांति है। उन्होंने बताया कि करीब-करीब सभी राजनीतिक व्यक्तियों, जैसे मंत्रियों आदि ने काबुल छोड़ दिया है। करीब 200 लोग दिल्ली आ चुके हैं। देश में हालत बहुत खराब है। खासतौर पर आज की रात तो सबसे भयावह है। सैय्यद पक्तियावल ने कहा कि मैं अपना देश नहीं छोड़ना चाहता हूं। मैं यहां बस एक मीटिंग में शामिल होने आया हूं।ब्रिटिश एयरवेज ने अपने पायलटों को आदेश दिया है कि वह अफगान हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने से बचें। यह निर्देश वहां पर सुरक्षा हालात को देखते हुए जारी किया गया है। वहीं काबुल में अमेरिकी एंबेसी ने भी सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है।

सतीश कुमार (ऑपरेशन हेड, साउथ इंडिया)