• Fri. Apr 26th, 2024

108MP कैमरे के साथ Xiaomi लॉन्च करने जा रहा है अपना फोलडेबल स्मार्टफोन

Xiamoi J18s फोलडेबल फोन:

अब xiaomi  भी लॉन्च करने जा रहा है. अपना एक स्मार्टफोन जिसे कंपनी ने xiaomi J18s नाम दिया है. Xiamoi का ये फोलडेबल फोन होगा वहीं बताया जा रहा है कि कंपनी अपने इस फोलडेबल फोन की तैयारी में लगी हुई है. Js18 इस फोन का कोडनेम है

 samsung ने भी किया था फोलडेबल फोन को लॉन्च:
इस से पहले Samsung ने भी इस फोलडेबल फोन को लॉन्च किया था जो कि काफी प्रच्चलित भी हुआ जिसके बाद अब xiaomi ने इस फोलडेबल फोन को लॉन्च करने जा रहा है.Xiaomi का ये फोन काफी अच्छे फीचर्स से लैस है. वहीं बात करें इसकी कीमत की तो कंपनी ने इसकी कीमत 1,11,783 रूपए तय की  है.साथ ही कहा जा रहा है. फोन को 2021 की चौथी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है जो कि काफी खुशी की बात साबित हो सकती है. इस से पहले कंपनी mi mix fold को लॉन्च कर चुकि है एसा कहा जा रहा है कि ये फोन mix fold सा अपग्रेडिड वर्जन हो जिसे कंपनी जल्द ही करेगी लॉन्च

स्पेसिफीकेशन :

डनर्ड फोल्ड डिस्प्ले
फोन की इंटरनल स्क्रीन को सैंमसंग द्वारा सपलाई किया जाएगा
120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
फ्रंट स्क्रीन visionox द्वारा प्रदान किया जाएगा
अंडर डिस्प्ले कैमरा 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर
5000 mah बैटरी
108 मेगापिक्सल प्राइमरी  कैमरा
256 जीबी स्टोरेज
8.01 इंच डिस्प्ले
12 जीबी रैम

सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड दिल्ली)