सलमान खान की फिल्म राधे को उनके प्रशंसकों ने उत्साहजनक प्रतिक्रिया दी है। पर यूजर्स की प्रक्रियां यहां कुछ और ही झलक रही है। भले ही राधे मूवी सलमान के चाहने वालो को कितनी भी पसंद हा रही हो, पर मूवी लवर्स या वाचर्स को ये फ़िल्म बिलकुल भी पसंद नही हा रही हैं। एक यूजर्स लिखते हैं। फिल्म मे ना सर हा न पैर। कुछ भी चलाए जा रहें हैं। जरासल राधे मूवी 2013 में आई कोरियन फिल्म द आउटलॉज की रीमेक है।एक में कहा जा रहा है जिन लोगों ने राधे देख ली है उन्हें वैक्सीन की जरूरत नहीं है। ऐसे कही मेम्स की झलकिया आपके लिए जो ट्वीटर यूजर्स ने शेर की हैं।
सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड साउथ इंडिया)