कोरोना की दूसरी लहर के बीच कई अभिनेता भी शामिल हुए जिनमें सोनू सूद का नाम सबसे आगे रहता है लेकिन धीरे-धीरे अब इसमें भी बदलाव दिखता नज़र आ रहा है.जहा कोरोना पिड़ी ईतों की मदद के लिए अब कैलाश खेर भी आगे आए है. जहां उन्होने एक नया कैंपेन चालू किया है जिसका नाम “आई एम ऑक्सीजन मैन” है कैलाश खेर इस्कॉन कोविड के संग जुड़कर एक वर्चुअल लाईव इवेंट करेंगे जिसका आयोजन 16 मई को सोशल मीडीया के ज़रिए होगा इस इवेंट में उनके साथ दिलेर मेंहदी, मीका सिंह, शंकर महादेवन, सोनू निगम, शान, मनोज मुंतशिर लाइव सिंगिंग करेंगे। तो कॉमेडी कींग राजू श्रिवास्तव,सुनिल ग्रोवर लोगों को हसा कर एंटरटेन करेंगे जिन कलाकारों से रिक्वेसट कर शामिल होने को कहा वे और जिन्होनें इस कार्य के लिए हामी भी भरी वे उन्हें तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहते हैं. और इस पहल के ज़रिए हम ज़रूरतमंद की मदद करेंगे।
सार्थक अरोड़ा दिल्ली।