कोरोना ने किसी को भी नही छोड़ा पहले शहर में और अब गांव में ये पैर पसारे बैठा है। लेकिन गांव के लोगों में दहशत का माहौल इस तरह छाया है कि हमीरपुर के भटपुरा गांव में लोगो ने कोरोना टेस्ट कराने से मना कर दिया ज़ुखाम, खासी और बुख़ार के चलते 15 दिन में 15 लोगों की हुई मौत जांच टीम के गांव में पहुंचने पर लोगो ने उन्हें घेर कर धमकाना चालू कर दिया जिसके बाद पुलिस को वहां आना पड़ा पुलिस की निगरानी में 35 लोगों ने जांच कराई जब रिपोर्ट सामने आई तोह उन 35 बंदो में से एक की रिपोर्ट पॉजिटीव पाई गई।
-सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।