• Wed. Apr 24th, 2024

उत्तरप्रदेश: योगी सरकार की टीकाकरण के लिए नई सुविधा ‘ड्राइव इन वैक्सीनेशन टेस्ट’

कोरोना से जल्द निजात पाने के लिए सरकार अलग अगल पैतरे आज़मा रही है जिधर कल से नोएडा में योगी सरकार एक नई सुविधा का उद्दघाटन करने जा रही है। जिसका नाम ड्राईव इन वैक्सीनेशन टेस्ट है। जिसमें आप अपनी कार में बैठे-बैठे ही लगवा सकेंग वैक्सीन सुविधा का लाभ के लिए आप डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया और ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में जा कर इसका लाभ ले सकेंगे ये सिर्फ 45 साल की उर्म के ही लोग इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे इधर का भी प्रोसेस वही होगा जो लोग वैक्सीन के लिए रजिस्टर करवा कर आएंगे उन्ही को वैक्सीन की डो़ज़ लगेगी सुबह 9 बजे से 5 बजे तक लगवाई जाएगी वैक्सीन

वैक्सीन लगने के बाद आपको आधे घंटे के लिए गाड़ी में ही रुकना पडेगा यदी आपको कुछ दिक्क़त हो तोह गाड़ी की लाईट चला कर आप जांच केंद्र में बता सकते है।इस सुविधा से लोग काफी अच्छे से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर सकते हैं।देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढाने के लिए सरकार ने ये अहम कदम उठाया है।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।