• Fri. Apr 26th, 2024

दशहरा के वक्त भी बढ़ा पेट्रोल और डीजल के दाम, 35 पैसे बडे दाम।

आज पेट्रोल-डीजल के दाम में 35-35 पैसे की तगड़ी बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में आज यानी शुक्रवार को इंडियन ऑयल के पंप पर एक लीटर पेट्रोल 105.14 और डीजल 93.87 रुपये में मिल रहा है। इस महीने की पहली तारीख को पेट्रोल जहां 25 पैसे व डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। पिछले महीने के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी नहीं थमी है। बीच में कुछ दिनों के लिए इस पर विराम लगा था। जहां तक क्रूड ऑयल की बात है तो इस समय 85 डॉलर के आसपास है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं।भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

सतीश कुमार