• Fri. Apr 19th, 2024

पुंछ पर फिर आतंकवादियों ने किया, सेना पर हमला मुठबैड हैं जारी ।

गुरुवार की रात को हुए आतंकी हमले में एक जेसीओ समेत दो सैनिक शहीद हो गए हैं। आतंकियों से मुठभेड़ के चलते राजौरी-पुंछ नेशनल हाईवे के ट्रैफिक को भी रोक दिया गया था। एनकाउंटर में जख्मी होने के बाद दोनों सैनिकों को अस्पातल में एडमिट कराया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब भी यहां मुठभेड़ जारी है, लेकिन अब तक किसी आतंकी को ढेर किए जाने की खबर नहीं मिली है। यही नहीं कहा जा रहा है कि सैनिकों पर एक बार फिर से उन्हीं आतंकियों ने अटैक किया है, जिन्होंने सोमवार को घात लगाकर किए हमले में 5 जवानों की हत्या कर दी थी। हमले में 4 से 5 आतंकियों के शामिल होने की बात कही जा रही है। ये सभी आतंकी संभवत: उस समूह का हिस्सा हैं, जिसने अगस्त में एलओसी के जरिए भारत में घुसपैठ की थी। इनके बारे में पुलिस और सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी। इसके बाद ही सुरक्षा बलों ने 6 अगस्त को दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। इसके बाद एक और आतंकी 19 अगस्त को मारा गया था। हालांकि अब भी उस ग्रुप में आए कई आतंकी जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं। गुरुवार को दो और जवानों के शहीद होने के साथ ही बीते एक सप्ताह में कश्मीर में जान गंवाने वाले सैनिकों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। मंगलवार के बाद एक ही दिन शांति रह पाई कि इसके बाद गुरुवार की रात को फिर एनकाउंटर छिड़ गया। फिलहाल अतिरिक्त फोर्स को मौके पर भेजा गया है।

सतीश कुमार