• Sun. Sep 15th, 2024

दिल्ली: आईएएस अधिकारी ने लांच की प्लाज़्मा वैन, वेबसाइट पर भी डोनर्स की जानकारी उपलब्ध

दिल्ली के एक आईएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने प्लाज्मा वैन को लांच किया है। अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो तो उसे अब प्लाज्मा या फिर आक्सीजन नहीं ढूँढना पड़ेगा। इस वेबसाईट के जरिए आपको प्लाज्मा डोनर और आक्सीजन सिंलेडर आसानी से मिल जायेंगे।। आपको केवल इस वेबसाईट में दी गई जानकारी को भरना होगा। (http://unitedbyblood.com)
पर जानकारी डालते है ये वेबसाइट आपके एरिया को खुद सेलेक्ट करके आपके इलाके में प्लाज्मा डोनर का नाम और उसका पता भी बता देगी।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली