नई दिल्ली: भारत की राजधानी दिल्ली मे लगातार कोरोना संक्रमण मे गिरावट, पिछले 24 घंटों मे कोरोना से संक्रमित लोगो की संख्या 6500 से भी कम नए मामले पुष्टि की गई, वहीं पिछले 24 घंटों मे कोरोना से संक्रमित 337 लोगों ने अपनी जान गवा दी,वहीं अगर कोरोना से जांग जीत कर अपने घर लौटने वालो की संख्या पे नज़र डाले तो महज पिछले 24 घंटों मे 11 हजार से भी ज्यादा मरीज ठीक हो कर अपने घर लौटें, इस समयावधि मे लगभग 57 हजार टेस्ट किया गया, जिसमे पॉजिटिव रेट घटकर 11.32% पर आ गई है, राजधानी दिल्ली मे अबतक 18,22,26,667 टेस्ट किए जा चुके है, पिछले 24 घंटो मे 5 हजार से भी ज्यादा लोगो को वैक्सीन दिया जा चुका है!
दिल्ली मे कोरोना से संक्रमण की कुल 13,87,411 मामले अबतक सामने आए है, जिन मे से 12,99,872 लोग कोरोना से जंग जीत चुके है, वही मरने वालों की की संख्या 21 हजार से भी ज्यादा हो गई है, वही 66 हजार से भी ज्यादा केश एक्टिव है, अबतक दिल्ली मे 43,51,167 वैक्सीन लोगो को लगाया जा चुका है,
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हर जिले मे मौजूद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिविंद केजरीवाल ने अपने एक बयान मे कहा की दिल्ली के हर एक जिले में 200-200 के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक बनाया है, उन्होंने कहा की जिन मरीजों का ईलाज घर पे चल रहा है या जिन्हे होम आईसोलेशन मे रखा गया है अगर उन्हे आक्सीजन की ज़रूरत पड़ी तो 2 घंटो के अंदर हमारी टीम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उन तक पहुँचा देगी, और साथ ही उन्हे ये भी बताया जायेगा की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कैसे इस्तेमाल करते है,
एफ.वजीर आलम