• Fri. Apr 26th, 2024

विदेश मंत्री एस जयशंकर मोजांबिक दौरे पर

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर अफ़्रीकी महाद्वीप एक देश मोजांबिक के तीन दिन के दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए मोजांबिक के राष्ट्रपति फ़िलीप न्यासी से भी मुलाकात की। आपको बता दें कि यह भारत के किसी भी विदेश मंत्री का मोजांबिक का पहला दौरा है।

डॉ. एस जयशंकर ने राष्ट्रपति के साथ-साथ देश के उच्च पदों पर बैठे नेताओं से बातचीत की और व्यापार, बुनियादी ढांचे, ऊर्जा एवं रक्षा के क्षेत्रों में संभावित सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की। आपको बता दें कि जयशंकर अभी युगांडा का दौरा समाप्त कर ही मोजांबिक पहुंचे हैं। वह 13 से 15 अप्रैल तक मोजांबिक में रहेंगे।

यहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस स्वागत के लिए विदेश मंत्री ने मोजांबिक के विदेश मामलों के उपमंत्री मैनुअल जोस गोंक्लेव्स को धन्यवाद किया। उन्होंने अपने समकक्ष एस्पेरांका बियास की पहली भारत यात्रा को भी याद किया। डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि हमने द्विपक्षीय साझेदारी का विस्तार करने के लिए अपने राजनीतिक और आर्थिक सहयोग की समीक्षा की थी। पिछले साल जुलाई में बियास ने भारत का दौरा किया था।

विदेश मंत्री ने इस यात्रा के दौरान मोजांबिक की राजधानी मापुटो में “भारत में निर्मित” रेलगाड़ी की सवारी की और साथ ही मोजांबिक के परिवहन मंत्री के साथ ट्रेन नेटवर्क इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और जलमार्ग कनेक्टिविटी के विस्तार को लेकर भारत के साथ साझेदारी के बारे में चर्चा भी की। जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि मोजांबिक के परिवहन एवं संचार मंत्री और मोजांबिकन पोर्ट एंड रेल आथॉरिटी के अध्यक्ष माटेउस मागला के साथ ग्रीन ट्रांसपोर्ट को लेकर बातचीत हुई है। इसी दौरान उन्होंने रेल नेटवर्क, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और जलमार्ग कनेक्टिविटी के विस्तार के बारे में भी बात की।

जयशंकर ने मोजांबिक में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत के साथ मापुटो में स्थित विश्वंभर महादेव के मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा उन्हें भारतीय समुदाय के लोगों से मिलकर बेहद प्रसन्नता महसूस हुई है। अफ़्रिका में भारत के प्रभाव को बढ़ाने के लिहाज़ से यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना गया है।

अमन ठाकुर – हिमाचल प्रदेश