• Sat. Sep 14th, 2024

कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस का भी मंडराया खतरा, पीड़ित महिला का हुआ ऑपरेशन, निकालनी पड़ी आंख, जबड़ा और गले की हड्डी

भारत में एक ओर कोरोना अपना कहर बरपा रहा है तो वहीं दूसरी ओर अब ब्लैक फंगस के मामले भी देश के अलग-अलग राज्यों में मिलने लगे है। बीते दिन वाराणसी में ब्लैक फंगस के दो मामले बीएचयू में आए। इन दोनों मरीजों का सफल ऑपरेशन बीएचयू में किया गया। ब्लैक फंगस से पीड़ित एक महिला का तो ऑपरेशन के दौरा आंख, जबड़ा औऱ गले की हड्डी तक निकालनी पड़ी। ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला के चेहरे में काला काला फफूंद पड़ गया था। बीएचयू के ईएनटी डिपार्टमेंट के चिकित्सक सुशील कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में तीन घंटे तक उस महिला का ऑपरेशन चला। डॉक्टर ने बताया कि महिला की स्थिति सामान्य होने पर नकली जबड़ा और गले की हड्ड़ी लगाई जाएगी।
सौरव कुमार