• Fri. Apr 26th, 2024

हिमाचल प्रदेश में सत्ता; राज बोलेगी या रिवाज

हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटो पर आज शनिवार को मतदान होने जा रहा है। इन क्षेत्रों में 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला होगा। चुनाव के नतीजे 8 दिसम्बर को घोषित किये जायेंगे। प्रदेश में 28,54,945 पुरूषों और 27,37,845 महिलाएं मतदाता की सूची जारी है । आपको बता दे हिमाचल प्रदेश का इतिहास है कि हर चुनाव में सरकार बदलती है। इस बार बीजेपी की तरफ़ से चुनाव प्रचार में नया नारा दिया गया है “राज नही, रिवाज बदलेंगे”। यानी सरकार नही बल्कि पुरानी परम्परा को बदलेंगे। फिलहाल तो बीजेपी की सरकार है।
वोटिंग की तैयारी- चुनाव आयोग ने मतदान की पुरी तैयारी कर ली है विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 7881 नये बूथ बनाये है। काज मे सबसे ऊचा बूथ स्थापित किया गया है जहाँ 52 मतदाता वोट डालेंगे।
बीजेपी और कांग्रेस के वादे -हम आपको बता दे बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी किया है जिसमे राज्य में समान नागरिक सहिता लागू करने और 8 लाख नौकरियां देने का वादा किया है। तथा कांग्रेस ने पुरानी पेंशन योजना लागु करने ओर 1 लाख रोजगार ओर 680 करोड रुपए फंड देने का वादा किया है 1 लाख रोजगार देने की बात राहुल गाँधी ने कहा है।

रिपोर्ट: वंशिका सिंह