• Thu. Mar 20th, 2025

सेंसर बोर्ड द्वारा ओएमजी 2 की रिलीज पर रोक

बॉलीवुड फिल्म ओएमजी 2 को सेंसर बोर्ड ने रिलीज होने से रोका दिया है। फिल्म की समीक्षा के लिए रिव्यू कमेटी को भेजा गया है। सेंसर बोर्ड रिव्यू कमेटी के निर्णय के बाद ही फिल्म के प्रदर्शन का निर्णय करेगा।

फिल्म पर अभी बैन लगाने की बात नहीं कही गई है। आदिपुरुष का मामले को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है।

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओएमजी 2 का टीजर 11 जुलाई को आया था। टीजर में अक्षय को भगवान शिव के अवतार में देखा जा सकता है। उनके माथे पर भस्म और बालों में जटा है।

ओएमजी 2 का पहला भाग ओएमजी वर्ष 2012 में आया था। उसमें परेश रावल को मुख्य किरदार में देखा गया था। ओएमजी 2 की रिलीज की तारीख 11 अगस्त, 2023 थी। लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे फिलहाल के लिए रोक दिया है।

टीजर में पंकज त्रिपाठी की आवाज सुनाई देती है। वह कहते हैं कि भगवान का होना या न होना इंसान के विश्वास पर निर्भर करता है।

भगवान अपने सभी बच्चों को समान प्यार देता है। फिर वो कांजी लाल मेहता हों, जो भगवान में विश्वास नहीं करते, या फिर कांति शरण मुद्गल हों, जो भगवान में पूरा विश्वास करते हैं। इसके पश्चात् अक्षय कुमार को शिव के रूप में प्रकट होते हुए सुना जा सकता है, जो कहते हैं, तू है मेरा भक्त, मुझ पर भरोसा कर।

‘ओएमजी 2’ में भगवान राम का किरदार अरुण गोविल करेंगे। वहीं अरुण ने रामानंद सागर की रामायण में भी भगवान राम का किरदार निभाया था। ‘ओएमजी 2’ की रिलीज की तारीख 11 अगस्त थी, जिस दिन सनी देओल की ‘गदर 2’ भी आने वाली थी।

अमन ठाकुर – हिमाचल प्रदेश