• Sat. May 4th, 2024

ईरान मे कोरोना का तांडव, हर दो मिनट में हो रही एक व्यक्ति की मौत

8 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले देश में हर 2 मिनट पर किसी एक व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हो रही है। ईरान सरकार के टीवी चैनल ने सोमवार को यह जानकारी दी। सोमवार को ही एक दिन में 588 लोगों की मौत का आंकड़ा दर्ज किया गया है। ईरान में अथॉरिटीज ने कोरोना के बढ़ते केसों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन न होने और मास्क न पहनने को जिम्मेदार ठहराया है।ईरान में कोरोना से अब तक 94,603 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बीते एक दिन में ही 40,808 नए केस मिले हैं और 588 की मौत हुई है। ईरान की हेल्थ मिनिस्ट्री का कहना है कि देश में कोरोना की 5वीं लहर चल रही है और इसका कहर आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है। यही नहीं ईरान सरकार का कहना है कि हम यह अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि यह संकट कितना बढ़ने वाला है। ईरान के 31 प्रांतों में से ज्यादातर में अब रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीते महीने के मुकाबले यह बड़ी चिंता का सबब है जब ईरान में हर तीन मिनट में एक ही मौत हो रही थी।

सतीश कुमार (ऑपरेशन हेड, साउथ इंडिया)