• Sat. Apr 27th, 2024

5G केस में 20 लाख के जुर्माने के बाद जूही चावला की प्रतिक्रिया

5G केस में 20 लाख रूपए के जुर्माने के बाद जूही चावला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वीडीयो के ज़रिए अपनी बात ज़ाहिर की

क्या कहा अभिनेत्री जूही चावला ने:

जूही चावला ने वीडीयो के जरिए अपनी बात रखते हुए बात रखी है जहा वो वीडीयो में ये कहती नज़र आ रही है. नमस्ते इन पिछले दिनो काफी शोर हो गया कि मैं अपने आप को भी नहीं सुन पाई और इस शोर में मुझे लगा कि बोहत अहम वो मेसेज कहीं खो गया वो था कि हम 5G के खिलाफ नहीं बल्की हम इसका स्वागत करते है आप इसे ज़रूर ले कर के आईए लेकिन हम सिर्फ अथॉरिटीज से पूछ रहे है कि 5G सेफ है ये सर्टिफाई करे और ये 5G नेटवर्क पूर्ण रूप से सुरक्षित है पब्लिक डोमेन में आप इसे पब्लिश कर दीजीए ताकी हमारा ये जो डर है ये निकल जाए हम सब लोग आराम से जाकर के सो जाएं हम सिर्फ ये जान ना चाहते कि यू पूर्ण रूप से बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुज़ुर्गो के लिए सही है और सुरक्षित है बस इतना ही हम चाहते है.

क्या है पूरा मामला:

देश में 5G नेट्वर्क को स्थापित किए जाने के खिलाफ मई 31 को दिल्ली के हाई कोर्ट में याचिका दायर की जहां उन्होने ये कहा है कि इस 5G नेट्वर्क के आजा ने से लोगों,वनस्पति और जीवों पर रेडिएशन से प्रभाव पड़ने से जुड़े मुद्दो उठाए थे लेकिन कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया साथ ही इस याचिका के बाद कोर्ट ने जूही चावला और उनके सह याचिकर्ता वीरेश मलिक और टीना वचानी पर 20 लाख रूपए का जुर्माना लगाते हुए याचिका को दोषपूर्ण व कानून प्रक्रिया के विरूद्ध करार दिया.

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।