• Sun. Sep 15th, 2024

दिल्ली: लॉकडाउन अवधि बढ़ी, मेट्रो सेवाएं बन्द, नए संक्रमण केसों में गिरावट

राजधानी दिल्ली में अब सख्ती बढ़ा दी गई है , लॉकडाउन बढ़ाने के साथ ही मेट्रो को भी बंद रखने का फैसला किया गया है । हालंकि पिछले कई दिनों से अगर दिल्ली में corona संक्रमण के आंकड़ों को देखा जाए तो ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में अब corona कहर कम हो रहा है । रविवार का दिन दिल्ली के लिए राहत की खबरें लेकर आया। उस दिन नए कोरोना केस की संख्या में बड़ी गिरावट देखी गई बल्कि संक्रमण दर और मौतों का आंकड़ा भी नीचे आ गया। दिल्ली में रविवार को 13,336 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं । Positivity Rate घटकर 21.67% पर पहुंच गई जो 16 अप्रैल से सबसे निचला स्तर है। इसी के साथ मौतों की संख्या में काफी कमी आई है । जिससे ये उम्मीद जाहिर की जा रही है कि आने वाले वक्त में दिल्ली को इस महामारी के सबसे बुरे दौर से राहत मिलने वाली है।