• Sun. Sep 15th, 2024

दिल्ली: बुजुर्गों के लिए राहत, दिल्ली पुलिस ने शुरू की कोवि-वेन

बड़े बुज़ूर्गो के लिए खुशखबरी: कोरोना महामारी में सबसे ज़्यादा दिक्कतों का सामना बुज़ूर्गो को करना पड़ रहा है. उसी परेशानी को दूर करने के लिए दिल्ली पुलिस ने जारी किया “कोवी वैन”। एक तरफ सरकार ने इस महामारी से बुज़ूर्गों को सबसे सुरक्षित रहने को कहा है. लेकिन बाज़ार से सामान लाना दवाईयां मंगवाना और टीका करण के लिए जाना ये सब कार्य करना, तब और भी चुनौतीपूर्ण हो जातें है. लेकिन अब इस से मिलेगी राहत फिलहाल इस सेवा का दायरा दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश तक ही सीमित रहेगा इस सेवा को इस्तेमाल करने के लिए हेल्प लाईन नंबर 011-26241077 भी जारी किया गया है.वरिष्ठ नागरिको के लिए दवाई वह रोज़मर्रा का सामान उपलब्ध कराने में भी मदद करेगी।