• Wed. May 8th, 2024

तमिलनाडु में कल से भारी वर्षा की आशंका, एंडरफ की टीम को किया गया तैनात

चेन्नई समेत पूरे तमिलनाडु में भारी बारिश से हालात बिगड़े हुए हैं। सडक़ों से लेकर लोगों के घरों तक में पानी भर चुका है। जिसके चलते यातायात भी प्रभावित है। अब एक और परेशानी भरी खबर आई है। अक्टूबर महीने में मानसून के शुरू होने के बाद से तमिलनाडु और पुडुचेरी में करीब 43 फीसदी बारिश हुई है। भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को 10 और 11 नवम्बर को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी वर्षा होने आशंका व्यक्त की थी।राज्य के डिजास्टर मैनेजमेंट मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने कहा कि भारी बारिश के चलते मंगलवार को तमिलनाडु में मृतकों की संख्या 5 पहुंच गई है उन्होंने आगे बताया कि 538 झोपडिय़ों को नुकसान हुआ है और 4 घर गिर गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर और तेज बारिश हुई तो और अधिक नकुसान हो सकता है। रामचंद्रन ने कहा कि पिछले 24 घंटों में औसतन 16.84 मिमी बारिश हुई है। जिसमें चेंगलपेट जिले में सबसे अधिक बारिश। तमिलनाडु और राज्य के समुद्र के किनारे बसे जिलों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके असर से 10 से 13 नवम्बर के बीच जोरदार बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय इलाकों में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है। तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में पहले ही बारिश से हालात खराब हैं, ऐसे में चक्रवात की चेतावनी चिंता बढ़ाने वाली है।

सतीश कुमार