• Wed. Apr 24th, 2024

कोयला संकट, चीन में भी कई प्रांतों में अभी भी हो रही बिजली कटौती

दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं भारत और चीन में ऊर्जा संकट गहरा गया था। पिछले महीने कोयले की कमी की वजह से देश के कई पावर प्लांट ठप होने की कगार पर आ गए थे। हालांकि, बीच में सरकार ने तेजी दिखाई और कोयले के उत्पादन को बढ़ाया।अक्टूबर के मध्य में लगभग 20 क्षेत्रों में बिजली की कमी की बात सामने आई थी। वहीं, भारत में बिजली की कीमतों में गिरावट आई है। आईएचएस मार्किट में वैश्विक शक्ति और नवीकरणीय ऊर्जा के वाशिंगटन स्थित प्रबंध निदेशक ज़िझोउ झोउ ने कहा दोनों ही देशों को सर्दियों में कोयले की आपूर्ति के लिए कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।चीन और भारत दोनों ने राज्य समर्थित खनिकों को कोयला उत्पादन में तेजी लाने के लिए प्रेरित किया। बीजिंग में अधिकारियों ने भी ईंधन की कीमतों को सीमित करने, बिजली के लिए कुछ निश्चित दरों को खत्म करने, ईंधन के निर्यात पर अंकुश लगाने और विदेशों से गैस और डीजल की खरीद बढ़ाने जैसे कदम उठाए हैं।

सतीश कुमार