शुक्रवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमला हुआ उनके काफिले में शामिल गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की गई है और सामान लूटे गए हैं यह पूरी वारदात भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के चेतला पुलिस थाने के सामने बताई जा रही है समर्थकों का कहना है कि कोलकाता पुलिस मूकदर्शक बनी रही
भाजपा जोधपुर संभाग के मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने घटना के बारे में बताया है कि पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के काफिले पर कोलकाता के चेतला थाना क्षेत्र में हमला हुआ और काफिले में शामिल वाहनों में तोड़फोड़ की गई। भवानीपुर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विधायक हैं हालांकि इस बार इस सीट को छोड़कर वे नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं। गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों में भाजपा कार्यकर्ता जुटे थे इसी बीच गुरुवार देर रात भाजपा कार्यकर्ता अनिमेश दास के घर पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमला कर दिया उनके परिवार को जान से मारने और बलात्कार की धमकी दी गई थी जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए केंद्रीय मंत्री शेखावत चेतला पुलिस थाने पहुंचे तो तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने उनके काफिले की गाड़ियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। हमले में शेखावत की गाडी के साथ 3-4 गाडीयां क्षतिग्रस्त हुई हैं।
तृणमूल कांग्रेस के 500 से ज्यादा गुंडों ने पुलिस थाने को घेर लिया. एक-डेढ़ घंटे तक यह उपद्रव चलता रहा. भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता चोटिल हुए हैं. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रीय मंत्री शेखावत को वहां से बाहर निकालकर गंतव्य तक पहुंचाया गया. लेकिन इससे पहले शेखावत ने अपने साथ आए सभी कार्यकर्ताओं को सुरक्षित बाहर निकाला और उसके बाद ही पुलिस थाने को छोड़ा. मेड़तिया ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने भवानीपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी रुद्रनील घोष की पैदल रैली पर भी हमला किया. रुद्रनील घोष की हल्की चोटें आई हैं.
-निरंजन चौधरी।