• Sat. Apr 27th, 2024

भारतीय रेलवे के किराए में होगी कटौती

नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड ने अपने सभी रेलगाड़ियों की एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25 प्रतिशत की कटौती की है। यह सस्ती दरें सिर्फ उन रेलगाड़ियों पर मान्य होंगी जिनकी 50 प्रतिशत सीटें पिछले 30 दिनों में खाली रहीं। इसमें वंदे भारत, अनुभूति और विस्टाडोम डिब्बों वाली ट्रेनें भी सम्मिलित हैं।

रेलवे बोर्ड ने एसी सीटों की ट्रेनों के किराए को अन्य परिवहन के साथ प्रतिस्पर्धी बनाने का फैसला किया है। रेल मंत्रालय ने सभी रेलवे जोन के चीफ कमर्शियल मैनेजर्स को अपने जोन में एसी सीटों के किराए में कमी लाने का अधिकार दिया है। इसके अतिरिक्त, अन्य चार्ज जैसे रिजर्वेशन चार्ज, सुपर फास्ट सरचार्ज, जीएसटी आदि पृथक से वसूले जाएंगे।

रेलवे बोर्ड ने रियायती किराया को तुरंत आरंभ करने का आदेश दिया है, परंतु पहले ही सीट बुक करने वाले यात्रियों को कोई वापस नहीं मिलेगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि छुट्टियों या त्यौहार के सीजन में चलने वाली विशेष ट्रेनों पर इस योजना का प्रभाव नहीं पड़ेगा।

एक रिपोर्ट के अनुसार, जून में भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की सीटों में सिर्फ 29 प्रतिशत भरी थीं। इसी तरह, इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस की 21 प्रतिशत सीटें ही बुक हुईं। इस ट्रेन में एसी चेयर कार का किराया ₹1055 है, और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का ₹1,880 है।

इस ट्रेन का किराया वापसी में अलग है। इसमें एसी चेयर के लिए ₹955 और एग्जीक्यूटिव चेयर के लिए ₹1790 का टिकट है। साथ ही, इंदौर से भोपाल के लिए एसी चेयर का ₹810 और एग्जीक्यूटिव चेयर का ₹1,510 का टिकट है।

नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की सीटों में सिर्फ 55 प्रतिशत ही भरी हैं। इस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास का ₹2,045 और चेयर कार का ₹1,075 का टिकट है।

अब तक 25 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें देश में चली हैं। सबसे ज्यादा सीटें कासरगोड-त्रिवेन्द्रम (183%), त्रिवेन्द्रम-कासरगोड (176%), गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल (134%) वंदे भारत ट्रेनों में भरी हैं।

अमन ठाकुर – हिमाचल प्रदेश