• Sat. Apr 20th, 2024

छत्तीसगढ: होम्योपैथी की नशीली दवाई खाने से हुई 8 लोगो की मौत

छत्तीसगढ बिलासपुर के कोरमी गांव में शराब नहीं मिलने पर होमियोपैथी की एक नशेली सिरप पीने के चलते 8 लोगों की मौत हो गई और वहीं कई अन्य लोग गंभीर रूप से बीमार है, जिनका इलाज जारी है। इस मामले में पुलिस ने लोगों को 91 प्रतिशत अल्कोहोल वाली सिरप देने वाले झोलाछाप बंगाली डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. बिलासपुर के सिरगिट्टी थाने के अंतर्गत आनेवाले कोर्मी गांव का यह मामला है।यहां रहनेवाले धुरी परिवार के 9 युवकों ने शराब नहीं मिलने पर एक साथ होमियोपैथी की नशीली सिरप जिसमें 91 प्रतिशत अल्कोहोल था इसका सेवन 4 मई की रात को बडी मात्रा में किया था। इसके बाद बाद अचानक युवकों की तबियत बिगड़ी और 4 युवकों ने घर मे ही दम तोड़ दिया। पर‍िवार वालों ने समझा क‍ि इन युवकों को कोरोना हुआ है यह मानकर घरवालों ने बुधवार को इनका अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं 4 लोगों ने गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा वहा के माहोल को दर्दनानायक बना गई।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)