• Sun. Oct 13th, 2024

AIADMK के अध्यक्ष ई मधुसूदनन का गुरुवार को हुआ निधन

अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के प्रेसीडियम अध्यक्ष ई मधुसूदनन का गुरुवार को निधन हो गया। ई मधुसूदन 80 साल के थे। चेन्नई के एक निजी अस्पताल में ई मधुसूदनन ने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि करीब दो हफ्ते पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। हालांकि, इस बीच इलाज के दौरान उनके स्वास्थ्य में मामूली सुधार भी हुआ था।साल 1972 में जब एमजी रामाचंद्रन ने AIADMK का गठन किया तब मधुसूदनन, एमजी रामाचंद्रन के फॉलोअर थे। AIADMK के बनने के बाद साल 1987 में ई मधुसूदनन नॉर्थ चेन्नई के संयोजक बने। चेन्नई में वो पार्टी के जिला सचिव भी बने। एआईएडीएमके में जयललिता के करीबी और उनके वफादार माने जाने वाले ई मधुसूदनन साल 2010 से पार्टी के प्रेसीडियम अध्यक्ष थे।चेन्नई में वो पार्टी के जिला सचिव भी बने। एआईएडीएमके में जयललिता के करीबी और उनके वफादार माने जाने वाले ई मधुसूदनन साल 2010 से पार्टी के प्रेसीडियम अध्यक्ष थे। चेन्नई के डॉ राधाकृष्णन नगर से पहली बार विधायक बने मधुसूदनन को 1991 में जयललिता की पहली कैबिनेट में हथकरघा और कपड़ा मंत्री के रूप में शामिल किया गया था।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड साउथ इंडिया)