• Fri. Sep 13th, 2024

तमिलनाडु में शुरू हुई कोरोना वॉर रूम की तैयारी

तमिलनाडु के मुख्य्मंत्री स्टालिन ने बुधवार को मुख्य सचिव से वीडियो कॉन्फ्रेंस मे बात की और हालातो का जायजा लिया। पुरे 1 घंटे की विस्तृत मीटिंग मे मुख्य सचिव ने पुरी समीक्षा की। स्टालिन ने विषेश वॉर रूम प्लान तयार करने का निर्देश दिए। उन्होंने आगे कहा सभी वर्गो के लोगो को दवाई और सहायता प्रदान होनी चाहिए। स्टालिन ने कहा कि डॉक्टरों, नर्सों और सफाईकर्मियों का योगदान जन सेवा का रूप ले चुकी है। सुरक्षित और खुशहाल भविष्य का निर्माण तभी किया जा सकता है जब हर कोई पूरी तरह से एक साथ काम करें।जेल्द स्टालिन कैबिनेट मीटिंग भी करने वाली है जिसमे वे अपने कार्यकर्ताओं को उनके द्वारा दिए गए वादे को पूर्ण कर सके।चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपेट और तिरुवल्लूर जिलों की जिम्मेदारी पुलिस महानिरीक्षक एचएम जयरामन और व एमसी सारंगन की होगी। इसी तरह आईजी रैंक के सात अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जिनको जिलेवार कार्य दिया गया है। डीएमके सरकार ने कोरोना की तरफ़ अपना रुख साफ़ कर दिया हैं। वह किसी भी हालत मे कोइ चूक नहीं चाहते है क्योंकि राज्य मे पहले से कोरोना के मामले 22 हज़ार के आपास हैं। एक छोटी सी गलती बहुत बड़ा परिणाम दे सकती हैं।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)