• Fri. Jul 26th, 2024

तमिलनाडु: 7 मई को शपथ लेंगे एम.के स्टालिन, कोरोना मरीज़ो को लेकर दिया बड़ा बयान.

चेन्नई: हाल ही तमिलनाडु में हुए इलेक्शन मे भारी मतों से जीत हासिल कर DMK के अध्यक्ष एम.के स्टालिन 7 मई को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण करेंगे, वहीं तमिलनाडु मे बढ़ रहे कोरोना के सेकंड वेव ने लोगों के दिल मे तहलका मचा दिया है!

उन्होंने कोरोना मरीज़ों को ध्यान मे रखते हुए कहा की सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए निजी अस्पताल के 50 प्रतिशत बिस्तर कोवीड-19 से संक्रमित मरीज़ों को दिया जाएगा, उन्होंने निजी अस्पतालों से अनुरोध करते हुए कहा की मरीज़ों की जान बचाने के लिए समर्पित कर दे जो अपनी के लिए डरें हुए हैं!

ऑक्सीजन, बिस्तरों और टीकों की खुराकों को लेकर तमिलनाडु के मुख्य सचिव राजीव रंजन से राज्य वायपि समन्वय और मामलो से निपटने के लिए एक आपत्काल “आदेश केन्द्र“(medical emergency) स्थापित करने को कहा!

आक्सीजन की बढ़ती माँग को देखकर उन्होंने निजी अस्पतालों को सरकारी अस्पतालों के साथ मिल कर काम करने की अनुरोध किया!

एफ.वजीर आलम