• Wed. May 1st, 2024

पीएम मोदी के बर्थ डे पर लगे थे रिकॉर्ड 84 करोड़ टीके, फिर धीमी हुई रफ्तार

सौ करोड़ टीके लगाने का रिकॉर्ड बनाने के बाद 13 दिनों से टीकाकरण की रफ्तार मंद है। बीते 20 सितंबर से लेकर 3 अक्तूबर तक हर दिन देश में औसतन 68.38 लाख टीके ही लगाए गए हैं। जबकि एक से 20 सितंबर तक रोजाना औसतन 89.54 लाख टीके लगाए गए। यह पहला मौका था जब किसी देश ने 24 घंटों के भीतर इतने ज्यादा टीके लगाए। हालांकि इसके अगले दो दिनों तक टीकाकरण में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। 18 सितंबर को 88.37 लाख और 19 सितंबर को 40.43 लाख टीके ही लगे। फिर 20 सितंबर को एक करोड़ टीके लगा दिए गए। इस अवधि में दो बार 6 और 20 सितंबर को एक-एक करोड़ टीके लगे थे, जबकि एक बार 250 करोड़ टीके लगे। मध्य सितंबर तक टीकाकरण की रफ्तार बहुत बेहतर थी, मगर 21 सितंबर से टीकाकरण में गिरावट आने लगी। जबकि अभी देश में 68.38 लाख ही टीके हर दिन लग रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि हाल में भारत ने एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा टीके लगाए हैं, जिससे उसकी इतने टीके लगाने की क्षमता का पता लगता है।

सतीश कुमार