• Sun. Sep 15th, 2024

मुम्बई हाईकोर्ट के फैसले के बाद गृहमंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा

काफी दिनों से चल रहे राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप और वसूली हंगामे के बाद मुम्बई हाईकोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शरद पवार से मिलकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। ज्ञातव्य है कि मुम्बई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने गृहमंत्री पर 100 करोड़ की घुस के आरोप लगाए थे। उसके बाद से ही विपक्ष द्वारा लगातार इस्तीफे की मांग की जा रही थी। मुख्यमंत्री फिलहाल इस्तीफे को लेकर चुप है जिसपर भी विपक्ष ने सवाल उठाए है साथ ही जांच की मांग भी की है। केंद्रीय मंत्री अठावले ने घटनाक्रम को मुख्यमंत्री को बचाने की कोशिस कहा।