• Sat. Apr 27th, 2024

दिल्ली: 72 लाख राशनकार्ड धारको को मिलेगा मुफ्त मे राशन, वहीं ऑटो और टैक्सी चालको को पाँच-पाँच हजार रुपयों की आर्थिक मदद

देश की राजधानी दिल्ली में corona महामारी के चलते दूसरी बार हफ्ते भर का lockdown बढ़ा दिया गया है। लेकिन इस बंदी को झेल रही आम जनता की रोजी रोटी पर अब संकट आता देख सीएम केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है । सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हमने तय किया है कि दिल्ली में सभी राशन कार्ड धारकों को अगले 2 महीनों के लिए मुफ्त राशन दिया जाएगा। हालांकि उनके इस ऐलान से 2 महीने के lockdown की अटकलें तेज ना हो जाए इस लिए उन्होंने बताया कि इसका मतलब यह नहीं है कि लॉकडाउन 2 महीने तक जारी रहेगा। यह सिर्फ गरीबों की मदद करने के लिए किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने सभी टैक्सी और ऑटो ड्राइवरों को 5000 रुपये आर्थिक सहायता देने की बात भी कही है जिससे 65 हजार ड्राइवर्स को मदद मिलेगी । बता दें की दिल्ली सरकार ने corona के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए 19 अप्रैल को एक हफ्ते के lockdown का एलान किया था । हालंकि अब इसे 10 मई तक बढ़ा दिया गया है ।

मेघना सचदेवा / एफ वज़ीर आलम