• Wed. Dec 4th, 2024

एबीवीपी और विद्यार्थियों की ओवरब्रिज बनाने को लेकर डिजिटल मुहिम

Apr 2, 2021 Reporters24x7

सीयूराज का छात्र संगठन एबीवीपी और स्टूडेंट्स मिलकर कल शनिवार दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक ट्विटर पर बाँदरसिंधरी में ओवरब्रिज बनाने और ब्रेकर्स लगाने के लिए मुहिम शुरू करेंगे, डिजिटल शुरू होने वाली इस मुहिम में उनका मुद्दा #life_line_4_curaj और #instant_overbridge_at_bandarsindhari_NH8 के साथ ट्विटर पर ट्रेंड करवाकर सरकार और प्रशासन का ध्यान इस चौराहे की तरफ़ खींचना है ताकि आए दिन यहाँ हो रही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। वैसे इस बार ख़ास बात यह है कि छात्र दो संगठनों में दिखाई दे रहे हैं,अब देखना है कि प्रशासन कब तक स्टूडेंट्स की माँग को अनसुना करता है।

-निरंजन चौधरी, जयपुर।