• Fri. May 3rd, 2024

कोविड वैक्सीन: जुलाई से हर दिन एक करोड़ लोगों को लगेगा टीका, दिसंबर तक पूरी आबादी का होगा टीकाकरण: ICMR

देश में कोरोना की दूसरे लहर तथा भविष्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए आइसीएमआर ने कहा कि देश में टीकाकरण अब और तेजी से किया जाएगा। आइसीएमआर के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने बताया कि कोविशील्ड खुराक लगाने के शेड्यूल में किसी भी प्रकार का बदलाव नही किया गया है। यह वैक्सीन दो खुराक की ही होगी। इस वैक्सीन के पहले खुराक के बाद लोगों को इसके दूसरे खुराक के लिए 12 हफ्तों का इंतजार करना होगा। कोविशील्ड के तरह ही कोवैक्सीन के लिए भी यही नियम अपनाए जाएंगे।
डॉ भार्गव ने बताया कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। जुलाई के मध्य या अगस्त से हमारे पास प्रतिदिन एक करोड़ कोविड टीका उपलब्ध होगा। इस दौरान हम हर दिन एक करोड़ लोगों का टीकाकरण कर पाएंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि हम दिंसबर तक भारत की पूरी आबादी का टीकाकरण कर देंगे।
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि हमारा ध्यान बच्चों को होने वाली कोविड रोग आकर्षित कर रहा है। बच्चों में कोरोना वायरस के संक्रमण ने गंभीर रूप नही लिया है, पर बच्चों में कोरोना अपना व्यवहार बदल भी सकता है। कोरोना के मामले बच्चों में बढ़ सकते है। फिलहाल बच्चों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है। हम इस बात से भी इन्कार नही कर सकते है कि अगर कोरोना की स्थिति बच्चों में बदलता है तो उन्हें असप्ताल जाना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए हमे तैयार रहना चाहिए। देश में इसे देखते हुए बच्चों के वैक्सीन के लिए ट्रायल भी चल रहा है।
सौरव कुमार